डिप्टी सीएम के चार स्टाफ भी पॉजिटिव, सचिवालय में घुसा कोरोना

Patna: बिहार में लगातार दूसरे दिन 700 से अधिक नए काेराेना संक्रमित मिले। गुरुवार को 34 जिलों में 704 नए पॉजिटिव मिले। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13978 हो गई है। बुधवार को भी 749 संक्रमित मिले थे। कोरोना का फैलाव मुख्य सचिवालय में भी हुआ है। गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के 4 स्टाफ संक्रमित पाए गए।

इसके बाद वित्त विभाग की ओर जाने वाले पूरे रास्ते को सील कर दिया गया। सभी विभाग के कार्यालय और कॉरीडोर को सैनिटाइज किया गया। मुख्यमंत्री के मुख्य सचिवालय स्थित कार्यालय में तैनात एक सुरक्षाकर्मी भी पॉजिटिव पाए गए। यहां मुख्यमंत्री का कार्यालय, वित्त विभाग के पास है। राज्य में कोरोना से पटना में दो समेत 12 लोगों की मौत हो गई। 
वहीं पिछले 24 घंटे में 251 संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य अब तक 9792 स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुवार को सबसे अधिक संक्रमित पटना में मिले। पटना के 25 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरे नंबर पर वैशाली है, यहां 73 संक्रमित मिले हैं।

एनएमसीएच में अभी गंभीर कोरोना मरीजों का ही होगा इलाज

एनएमसीएच कोरोना नोडल सेंटर में फिलहाल कुछ दिनों के लिए गंभीर व अति गंभीर मरीजों को ही भर्ती कर जांच एवं इलाज किया जाएगा। अब साधारण मरीजों को कोरोना की जांच के लिए पीएमसीएच भेजा जाएगा। ऐसा  कुछ दिनों के लिए किया गया है। इस संबंध में नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। एसिंप्टोमैटिक और संदिग्ध मरीजों की जांच एनएमसीएच में नहीं होगी। पहले से भर्ती संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *