चुनाव के दौरान अपराधियों का तांडव, वोटिंग मशीन को तोड़ा, पुलिस पर हुआ पथराव

PATNA : राजगीर के चुनौरा में वोटिंग मशीन को उपद्रवियों ने तोड़ दिया है। यहां पर लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे थे। बीडीओ और सीओ को बंधक बनाया गया था। उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई थी। मीडिया कर्मियों के भी मोबाइल फोन को तोड़ दिया गया। लोग इतने उग्र थे कि सुरक्षाबल के जवान वहां से भाग निकले। नालंदा में वोट बहिष्कार की लोगों ने घोषणा कर रखी थी। प्रशासन ने मान मनौव्वल कर एक मतदाता से मतदान करा दिया। इसी बात पर भड़के लोग उग्र हो गए और हंगामे पर उतारू हो गए। अधिकारियों की गाड़ियों को तोड़ दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर वरीय अधिकारी पहुंचे हैं। प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा एक महिला से वोट डलवाने के बाद यहां लोग उग्र हो गए थे। फिलहाल वहां पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

बिहार में सातवें व अंतिम चरण की आठ सीटों – नालंदा, पटनासाहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद में मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में शत्रुघ्न सिन्हा, रविशंकर प्रसाद, अश्विनी कुमार चौबे, मीरा कुमार, रामकृपाल यादव, आरके सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, मीसा भारती सहित कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है। इससे पहले बिहार की कुल 40 में से 32 सीटों पर छह चरणों में मतदान हो चुका है।

-सासाराम में पुलिस पर पथराव। सूर्यपुरा के अगरेर खुर्द गांव में वीवीपैट व सरकारी गाड़ी का सीसा तोड़ा।

-वोट डालने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव इतनी लंबी अवधि में नहीं होने चाहिए। वोटिंग के हर फेज के बीच एक लंबा अंतराल था। मैं इस पर सर्वसम्मति बनाने के लिए सभी दलों के नेताओं से बात करूंगा

-बिहार के जहानाबाद लोकसभा के लिए गया के अतरी विधानसभा में अपने गांव महकार में पहला वोट जीतन राम मांझी ने डाला। गठबंधन के तीस से अधिक सीट जीतने का किया दावा। कहा कि एनडीए दो सौ अधिक सीट नहीं जीत पाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *