बिहार की बेटी ईवा तिवारी ने रच दिया इतिहास, 1200 में से मिले 1199.64 नंबर, एक बिहारी सबपर भारी…

CUET UG के रिजल्ट के बाद अब कॉलेजों में दाखिले का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहली लिस्ट की सीटें अलॉट कर दी गई हैं. कॉलेज चुनने पर सीयूईटी टॉपर फिर से चर्चा में हैं. CUET UG चार स्टूडेंट्स ने छह विषयों में 100 प्रतिशत (1200 में से 1199.64) नंबर पाए हैं, जिसमें से एक बिहार की ईवा तिवारी भी हैं. बिहार की बेटी ईवा तिवारी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज में एडमिशन लिया है.

सेंट स्टीफंस कॉलेज में एडमिशन लेने वाली सीयूईटी टॉपर ईवा तिवारी को किस प्रोफेशन में जाना है, ये उन्होंने अभी तय नहीं किया है. अभी वे फ्री माइंड से ग्रेजुएशन करना चाहती हैं. इस दौरान, जिस विषय में दिलचस्पी बनेगी, उसी में आगे बढ़ने का प्लान करेंगी. वे कहती हैं कि परिवार का इस ओर से कोई दवाब नहीं है. जो बनना चाहूंगी, उस फैसले में पूरा साथ मिलेगा. ईवा ने अपनी सफलता का श्रेय मां और एनसीईआरटी की किताबों को दिया.

ईवा ने cuet एग्जाम की तैयारी 12वीं से शुरू कर दी थी. तैयारी करते हुए एनसीईआरटी की किताबें अच्छी तरह पढ़ीं. हालांकि उस दौरान वे मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा किया करती थीं. मां के समझाने पर मोबाइल को इग्नोर कर, पढ़ाई पर फोकस किया और मेहनत रंग लाई. ईवा बचपन से ही पढ़ाई में अच्छी स्टूडेंट रही है. उन्होंने 10वीं में 98.4 प्रतिशत और 12वीं में 97.4 % नंबर पाए थे. ईवा ने कहा कि परीक्षा टॉप करने में इतिहास की टीचर का बहुत सहयोग और योगदान रहा.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *