बिहार के दरभंगा में DM पूजा मैडम का है ससुराल, 25 करोड़ कैश रुपया सहित 150 करोड़ अकूत संपत्ति जब्त

PATNA-दरभंगा में है झारखंड की आईएएस का ससुराल, ससुर के यहां भी छापा : झारखंड कैडर की 2000 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के झारखंड-बिहार सहित सात राज्यों के 20 ठिकानाें पर शुक्रवार काे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा। इसमें 25 कराेड़ रुपए की नकदी मिली है। पूजा वर्तमान में खनन सचिव हैं। कार्रवाई में पूजा के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह के रांची स्थित आवास से 25 करोड़ नकद बरामद हुए हैं। करीब 150 करोड़ रु. की अकूत संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। ईडी मनरेगा घोटाले के साथ उनके पूरे कार्यकाल की जांच कर रही है। पूजा की दरभंगा में ससुराल है। ईडी ने पूजा के ससुर कामेश्वर झा के मुजफ्फरपुर स्थित घर, दिल्ली में उनके माता-पिता और कोलकाता, मुंबई, जयपुर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी दबिश दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्रवाई को गीदड़ भभकी बताया।

खनन सचिव पूजा सिंघल के पास 150 करोड़ रु. की संपत्ति के कागजात मिले
झारखंड की आईएएस पर ईडी की कार्रवाई }बिहार समेत देश में 20 ठिकानों पर छापा, 19 करोड़ कैश मिले
यह तस्वीर वीडियो से ली गई फुटेज को जोड़कर बनाई गई है।
21 साल में बनीं आईएएस, सभी मुख्यमंत्री की करीबी भी रही

सहरसा के जेल अधीक्षक के ठिकानों पर छापे, ऑफिस में छिपा कर रखे थे 10 लाख कैश
2013 में पलामू में उपायुक्त रहते निजी कंपनी को कोल ब्लॉक आवंटन के बाद विवाद, जांच जारी।
2009 में पूजा जब खूंटी की उपायुक्त बनीं तो मनरेगा के 18 कराेड़ के घोटाले को लेकर 16 एफआईआर दर्ज हुई थीं।
निजी जीवन में भी पहले आईएएस राहुल से शादी की। विवाद हुआ तो तलाक लिया फिर अभिषेक से शादी की।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *