पटना में दुबई रिटर्न चायवाले का खुल गया दुकान, इस पार्क के सामने रोज लगता है ठेला, फोटो हुआ वायरल

पटना 24 मार्च 2023 : मैंने सुना था कि विदेश जाकर लोग अधिक पैसे कमाते हैं. इसलिए मैं दुबई गया था. लेकिन मेरा मन वहां नहीं लगा इसलिए भारत लौट आया. मैंने अपना कारोबार शुरू किया है. मैं पटना में ठेला लगाता हूं और चाय बेचता हूं. दुकान का नाम दुबई रिटर्न चाय वाला हैं…

बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों अजब गजब नाम से चाय का दुकान जबरदस्त खुल रहा है. ग्रेजुएट चायवाला है तो कोई एमबीए चायवाला. कोई भी पास चाय वाला है तो कोई अग्निवीर चायवाला. दुबई रिटर्न चाय वाला नहीं लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आप दुकान कहां खुला है तो हम आपको पूरी डिटेल बताते हैं.

पटना में एक मोहल्ला है जिसका नाम है एसके पूरी. यहां एक पार्क है. लोग इसे s.k. पुरी पार्क के नाम से जानते हैं. पार्क के बाहर दुबई रिटर्न चायवाला ने अपना ठेला लगाया है. अगर आप भी दुबई रिटर्न चाय वाले के हाथों का चाय पीना चाहते हैं… देर मत कीजिए तुरंत चले आइए.

दुबई रिटर्न चाय वाले ने बताया कि हमारी चाय की एक विशेष खासियत है. चाय पीने के साथ-साथ आप कुल्हड़ को फेंकने के बदले खा सकते हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *