दुर्गा पूजा पर बन रहा अद्भुत संयोग, 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा नवरात्र, जानिए कलश स्थापन शुभ मुहूर्त

नवरात्रि के पहले दिन ये 3 घंटे रहेंगे अशुभ, जान लें घटस्‍थापना का सही मुहूर्त :

हिंदू धर्म में नवरात्रि के 9 दिन बहुत अहम होते हैं. इन 9 दिनों में अखंड ज्‍योति जलाई जाती है, कलश स्‍थापना की जाती है, मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है. अश्विन माह के शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को घटस्‍थापना की जाती है. धर्म के अनुसार घटस्‍थापना शुभ मुहूर्त में करना चाहिए. कलश स्थापना का विशेष महत्व है. इस साल नवरात्रि के पहले दिन दुर्लभ संयोग बन रहे हैं, जिससे नवरात्रि बेहद शुभ रहने वाली हैं. लेकिन नवरात्रि के पहले दिन 3 घंटे ऐसा समय रहने वाला है, जिसमें घटस्‍थापना नहीं करनी है. 

हिंदी पंचांग के अनुसार अश्विन नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 14 अक्‍टूबर की रात 11 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और 15 अक्‍टूबर की रात 12 बजकर 32 मिनट पर समाप्‍त होगी. वहीं शारदीय नवरात्रि के लिए घटस्‍थापना का शुभ मुहूर्त अर्ध पहरा होने के कारण 11: 45 तक ही रहेगा. उसके बाद 3 घंटा घटस्थापना करना उचित नहीं रहेगा. इसके बाद दोपहर 02:45 बजे के बाद कलश स्थापना की जा सकेगी. बेहतर है कि सुबह 11: 45 बजे से पहले ही घटस्थापना कर ली जाए. 

नवरात्रि के दौरान ना करें ये गलती 

नवरात्रि का समय बहुत पवित्र होता है. इस दौरान कुछ बातों का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए. साथ ही कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए. 

– नवरात्रि के 9 दिनों में किसी महिला, कन्‍या का अपमान गलती से भी ना करें. ऐसा करना मां दुर्गा की नाराजगी का कारण बनेगा. जीवन में कई कष्‍ट भुगतने पड़ेंगे. 

– नवरात्रि के 9 दिनों में तामसिक भोजन ना करें. ना ही घर में अशुद्ध और तामसिक चीजें लाएं. इस दौरान घर में पवित्रता का विशेष ध्‍यान रखें. 

– नवरात्रि से पहले ही घर की अच्‍छी तरह साफ-सफाई कर लें. कबाड़, कूड़ा-करकट घर से बाहर कर दें. 

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *