गया महाबोधि मंदिर में बिहार पुलिस की महिला जवान ने बनाया रील्स, वीडियो वायरल, SSP ने किया निलंबित

गया महाबोधि मंदिर में महिला पुलिस कर्मियों के इस वीडियो पर हो गई कार्रवाई। एसएसपी ने कार्रवाई कर किया निलंबित : विश्व धरोहर गया के बोधगया में महाबोधि मंदिर से एक महिला पुलिसकर्मी की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां महिला पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी छोड़कर रील्स बनाने में लगी है। इससे महाबोधि मंदिर की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। वह भी ऐसे वक्त में जब तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु महापवन दलाई लामा बोधगया में प्रवास कर चुके हैं।

जहां एक तरफ गया जिला पुलिस प्रशासन चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी की तैनाती और सुरक्षा कर्मियों के मुस्तैद होने की बात कह रही है। इस तरह पुलिस कर्मियों का वीडियो सामने आया है। महाबोधि मंदिर में सुरक्षा के दृष्टिकोण का हवाला देते हुए मीडिया कर्मियों को भी मोबाइल और कैमरा ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है। लेकिन विदेशी श्रद्धालुओं और बौद्ध भिक्षुओं के लिए बीटीएमसी के द्वारा शुल्क लेकर पास निर्गत होने के बाद मोबाइल और कैमरा ले जाने की अनुमति है। वहीं महिला पुलिसकर्मी को मोबाइल ले जाने की अनुमति दी गई है। लेकिन महिला पुलिसकर्मी इसका फायदा उठाते हुए विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर में घूम-घूम कर बॉलीवुड के अलग-अलग गानों पर रील्स बनाने में लगी है।

अब वह रील्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रिल्स बनाने के के बाद महिला पुलिसकर्मी इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट कर रही है। वीडियो में देखा जा सकता है दो महिला पुलिसकर्मी रील्स बनाने में लगी है और डांस भी कर रहीं हैं। बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर के विभिन्न जगहों पर अलग-अलग बॉलीवुड के गानों पर रील्स बनाया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष को सोशल मीडिया के माध्यम से महिला पुलिस कर्मीयों के द्वारा महाबोधि मंदिर बोधगया परिसर में बनाये गए। रिल्स का वायरल विडियो की जानकारी मिली और वायरल विडियो रील के संबंध में सत्यापन एवं जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बोधगया एवं पु० नि० सह थानाध्यक्ष अस्थाई थाना कालचक्र मैदान, बोधगया को निर्देशित किया गया।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया, जांच के क्रम में पता चला कि वायरल वीडियो रील कई एक दो दिनों पूर्व का है। वायरल वीडियो रील में दिखाई दे रही दोनों महिला पुलिस कर्मी बिहार विशेष सशस्त्र बल महिला बटालियन सासाराम की है, जांच के पश्चात्‌ दोनों पुलिस महिला कर्मियों को अपने कर्तव्य के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है |

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *