पटना में गंगा नदी पर बन रहा देश का सबसे लम्बा पूल, दिसम्बर 2024 तक बनकर होगा तैयार

दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा गंगा नदी पर देश का सबसे लम्बा पूल, पटना से बख्तियारपुर जाने वाली फोर लेन के सबलपुर के वैशाली से चकसिकंदर तक बन रहा सिक्स लेन ब्रिज : इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जाता है की बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी पर देश का सबसे लम्बा पूल का निर्माण बड़ी तेजी से किया जा रहा है.

पटना-बख्तियारपुर फोरलेन के सबलपुर से वैशाली के चकसिकंदर और गाजीपुर चौक एनएच 03 तक गंगा पर बन रहा भारत का सबसे लंबा पुल दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा। पुल की लंबाई एप्रोच रोड सहित 22,760 किलोमीटर है। इसमें मेन ब्रिज की लंबाई 9.76 किलोमीटर है। इसके निर्माण पर 4988.40 करोड़ खर्च हो रहे हैं। इसमें जमीन अधिग्रहण में 696.60 करोड़ और पुल प्रोजेक्ट की राशि 429.80 करोड़ है।

काम करीब 55 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसमें कुल 67 पाये हैं। इनमें पाया नंबर 60, 61, 62, 63, 64 का काम अभी बाकीहै। बाकी पाया पर सेगमेंट चढ़ाने का काम शुरू है। पुल की चौड़ाई 32 मीटर है, जिसमें 6 लेन हैं। एलएंडटी के एडमिन हेड आरके सिंह ने बताया कि अभी ब्रिज का काम तेजी से चल रहा है। दिसंबर 2024 तक काम पूरा हो जाने की उम्मीद है। हमारा प्रयास होगा कि 2024 दिसंबर में फाइनल टच देकर पुल सरकार को सौंप दें।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *