घर से बाहर निकले तो दर्ज़ होगी FIR, गाड़ी भी हो जाएगी ज़ब्त!

कोरोनावायरस को लेकर दुनिया भर में जंग जारी है. भारत में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है जिसको देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली और नोएडा में और सख्ती की तैयारी की गई है.

केंद्र के फैसले के अनुसार अब बेवजह कोई घर से बाहर निकला तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ उसकी गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा.

इसी बीच आदेशानुसार सिर्फ कर्फ्यू पास वाले चिहनित नागरिकों को ही छूट दी जाएगी. नोएडा पुलिस ने कहा है कि जबतक जरूरी न हो शाम 4 बजे के बाद घर से बाहर न निकलें.

आपको बता दें कि देश में कोरोनावायरस के मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच चुकी है. वहीं अब तक 25 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. थोड़ी राहत वाली बात ये है कि 87 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *