ज्ञानवापी का सर्वेक्षण पूरा,चार फीट लंबा शिवलिंग मिलने का दावा, मुस्लिम समाज ने बताया यह गलत है

ज्ञानवापी का सर्वेक्षण पूरा शिवलिंग मिलने का दावा, शिवलिंग की लंबाई चार फीट, 12.8 फीट व्यास और चार फीट लंबा शिवलिंग मिलने का दावा किया है हिन्दू पक्ष ने, यह शिवलिंग विश्वनाथ मंदिर में स्थापित नंदी के सामने वाले ज्ञानवापी के हिस्से में है, अदालत ने सील स्थान पर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नरेट, सीआरपीएफ कमांडेंट के जिम्मे होगीसील वाली जगह की सुरक्षा

ज्ञानवापी परिसर में तीन दिनों से चल रही सर्वे की कार्यवाही सोमवार को पूरी हो गई। अंतिम दिन सर्वे के दौरानज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने के पास शिवलिंग दिखने का दावा किया गया। हिंदू पक्ष के प्रार्थनापत्र पर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत ने उस स्थान को तत्काल सील करने का आदेश दिया जहां शिवलिंग मिला है। कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र मंगलवार को सिविल जज कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश करेंगे।

कार्यवाही के अंतिम दिन सर्वे टीम ने वजूखाने के लिए बने कृत्रिम तालाब से पानी खाली कराया। पानी हटते ही उस स्थान पर शिवलिंग दिखाई दिया। इसके बाद हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन फौरन सर्वे स्थल से निकलकर सीधे सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत पहुंच गए।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *