मौ’त बनकर चीन और पाकिस्तान पर गिरेगी भारत का आकाश मिसाइल, PM मोदी ने दी बनाने की मंजूरी

New Delhi : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय वायुसेना और ज्यादा ताकतवर बनाने के लिए करीब 5000 करोड़ रुपये की आकाश मिसा’इल परियोजना को हरी झंडी दे दी है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई सुरक्षा संबंधी एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में इस प्रोजेक्ट के लिए मंजूरी दे दी गई।

रक्षा मंत्रालय की ओर से गुरुवार को ये जानकारी भारतीय वायुसेना को दी गई। सरकार ने दुश्मनों के लड़ाकू विमानों को ढेर कर देने वाले छह स्क्वाड्रन स्वदेशी आकाश एयर डिफेंस मिसा’इल सिस्टम की खरीद को स्वीकृति दी है। सूत्रों के मुताबिक आकाश मिसा’इल को खरीदने का यह प्रस्ताव तीन साल पहले सरकार के सामने रखा गया था जिसे अब सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है।

सरकार के इस फैसले के बाद भारतीय वायुसेना के पास आकाश मिसा’इल की संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी। इन मिसा’इलों को पाकिस्तान और चीन की सीमा पर तैनात किया जाएगा। इंडियन एयरफोर्स ने शुरुआत में दो स्क्वाड्रन की ही मांग की थी लेकिन इस मिसा’इल की दक्षता को देखते हुए इसकी संख्या में इज़ाफा कर दिया गया है।

साल 2018 में सूर्या लंका युद्धाभ्यास के दौरान इज़रायली मिसा’इल और अन्य मिसा’इलों के साथ भारतीय वायुसेना ने आकाश का भी परीक्षण किया था। इनमें आकाश का प्रदर्शन बेहतरीन साबित हुआ था। इसी के चलते रक्षा मंत्रालय ने अन्य विदेशी मिसा’इलों के मुकाबले इस मिसा’इल को तरजीह देते हुए इसे हरी झंडी दिखा दी। यही नहीं मोदी सरकार ने आकाश मिसा’इल के पक्ष में सेना का 17000 करोड़ रुपये का टेंडर खत्म कर दिया है। आकाश मिसा’इल सिस्टम आ जाने के बाद अगर भविष्य में पाकिस्तान ऐसी कोई भी हिमाकत करने की कोशिश भी करेगा तो उसे आसमान के साथ-साथ जमीन पर भी मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *