ऐश्वर्या राय को रखने को तैयार हुईं राबड़ी देवी, मान-मनौव्वल के बाद देर रात ससुराल में मिली एंट्री!

पटना. लगभग 10 घंटे तक चले फैमिली ड्रामे के बाद लालू परिवार (Lalu Prasad) की बड़ी बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को उनके ससुराल में एंट्री मिल गई है. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने अपनी बहू ऐश्वर्या राय को अपने आवास में प्रवेश दी जिसके बाद रविवार की रात के करीब एक बजे ऐश्वर्या राय अपने ससुराल जा सकीं. बताया जा रहा है कि राबड़ी देवी (Rabri Devi) काफी मान मनौव्वल के बाद ऐश्वर्या राय को अपने घर में आने देने के लिए तैयार हुईं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बेटी की राबड़ी देवी के घर मे प्रवेश मिलने के बाद पिता चंद्रिका राय अपने परिवार के साथ वापस अपने घर लौटे. अब तक जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक समझौता हो जाने की स्थिति में ऐश्वर्या ने भी पुलिस से की गई अपनी शिकायत को फिलहाल वापस ले ली है. इससे पहले रविवार को लालू परिवार के इस अंदरूनी झगड़े में हस्तक्षेप करना पड़ा था. पटना स्थित राबड़ी आवास में जहां सचिवालय थाना की पुलिस को जाना पड़ा था, वहीं खुद ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय ने भी डीजीपी से मुलाकात करने के बाद इस मामले में न्याय की मांग की थी.

डीजीपी से चंद्रिका राय की इस मुलाकात के दौरान पटना की एसएसपी समेत कई वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. रविवार की शाम से शुरू हुए इस पारिवारिक झगड़े में पहली बार चंद्रिका राय का पूरा परिवार आक्रामक दिखा था. खुद ऐश्वर्या राय ने जहां अपनी सास और ननद मीसा पर संगीन आरोप लगाए थे तो चंद्रिका राय और उनकी पत्नी पूर्णिमा राय ने भी इस मामले में लालू परिवार पर हमला बोला था. लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक का मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है. इस परिवार का अंदरूनी झगड़ा रविवार को पहली बार पटना की सड़कों पर देखने को मिला.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *