लालू प्रसाद यादव ने कहा जनगणना में जाति गणना नहीं तो पूरे देश में होगा इसका बहिष्कार

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने आज चेतावनी दी है कि, देश में जाति आधारित जनगणना नहीं हुई तो पिछड़े, अतिपिछड़ों के साथ दलित और अल्पसंख्यक इसका बहिष्कार करेंगे।
श्री लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर ट्वीट करके कहा की “अगर 2021 जनगणना में जातियों की गणना नहीं होगी, तो बिहार के अलावा देश के सभी पिछड़े और अतिपिछडो के साथ दलित और अल्पसंख्यक भी गणना का बहिष्कार कर सकते हैं।” उन्होंने आगे कहा जनगणना के जिन आंकड़ों से देश की बहुसंख्यक आबादी का भला नहीं होता तो फिर जानवरों की गणना वाले आंकड़ों का क्या हम अचार डालेंगे ?

गौरव तलब है कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने जाति आधारित जनगणना कराने से इंकार कर दिया है। लेकिन उसके साथ मिलकर बिहार में सरकार चला रहे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जाति आधारित जनगणना कराने की मांग को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार दबाव बनाए हुए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *