बिहार के मुजफ्फरपुर में लाइव इनकाउंटर- बैंक लुटेरों को पुलिस ने घेरा, एक मारा गया, तीन अपराधी घायल

PATNA= मुजफ्फरपुर में बैंक लूटने आए सात अपराधियों से मुठभेड़, एक लुटेरा ढेर, दो दुकानदार समेत 5 घायल, बैंक ऑफ बड़ौदा लूटने मोटरसाइिकल से पहुंचे थे अपराधी

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में बैंक लूटने आए सात अपराधियों से सोमवार को पुलिस की मुठभेड़ हो गई। माेतीपुर के पचरुखी में बैंक अाॅफ बड़ाैदा में डकैती के दाैरान मुठभेड़ में एक अपराधी माैके पर ही ढेर हाे गया। पुलिस पर फायरिंग कर रहे तीन अपराधी गाेली लगने से घायल हाे गए। अपराधियाें ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें बैंक के सामने चाय दुकानदार बुद्धन दास की जांघ में अाैर राेहित के पेट में गाेली लगी। पुलिस अाैर अपराधियाें की अाेर से 20 राउंड से अधिक गाेलियां चलीं। एक मृत अाैर घायल 3 अपराधियाें के अलावा तीन अपराधी माैके से फरार भी हुए हैं। उन्हें पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है।

बैंक से कुछ युवक निकले अाैर चलाने लगी गाेली
मैं खाना खाकर घर से निकला ताे बाहर भीड़ लगी थी। बैंक से निकले युवक गाेली चलाने लगे। इसी दाैरान एक गाेली मुझे लग गई। गाेली किसने किधर से चलाई यह देख नहीं पाया। मैंने तीन अन्य काे गाेली लगते देखा। मुझे पहले पीएचसी ले जाया गया। फिर वहां से मां जानकी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है। (जैसा कि घायल बुद्धन दास ने बताया)

बैंक ऑफ बड़ौदा लूटने मोटरसाइिकल से पहुंचे थे अपराधी
बैंक लूट कर रहे अपराधियाें से पुलिस की मुठभेड़ हाे गई। इसमें दाेनाें अाेर से 20 राउंड से अधिक गाेलियां चली है। जांच में सामने अाया है कि सड़क निर्माण कंपनी से रंगदारी मांगने वाला शातिर रूपेश ठाकुर का गैंग है। – जयंत कांत, एसएसपी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *