मधुबनी नरसंहार: जाति कार्ड खेलने वालों पर तमाचा, 35 में 25 ब्राह्मण, 8 राजपूत, 1 भूमिहार, 1 धोबी

मधुबनी कांड में 35 अभियुक्तों में 25 ब्राह्मण, 08 राजपूत, 01 भूमिहार और 01 धोबी है। जी नहीं 35 के 35 अभियुक्त हैं। क्रिमनल को भी जाति पर आंकना है क्या? लोग परेशान है ब्राह्मण नेता नहीं गया, राजपूत गया। एक इंसान को एक हैवान ने मारा है, बस।कुछ लोग मुख्य अभियुक्त के बारे में ऐसे पोस्ट लिख रहे हैं जिस से उसके मानसिक संतुलन पर प्रशन लग सकते हैं।क्यों रास्ते बता रहे हैं आप लोग। कल एक वृद्ध इसी बात पर अड़ गए कि ब्राह्मण से गोली चलेगी नही वो तलवार से3 कटेगा नहीं। अरे दादा क्रिमनल की न जाति होती है न धर्म। इनको पकड़ 6 महीने के अंदर फैसला होना चाहिए.

एक-एक कर सभी नामजद अाराेपियाें के घर की हाेगी कुर्की-जब्ती, चिपकाया नोटिस : बेनीपट्टी थाने के महम्मदपुर नरसंहार मामले में घटना के सात दिन बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने सोमवार को चुप्पी तोड़ी। कार्यालय कक्ष में एसपी डॉ. प्रकाश ने बताया कि घटना के बाद फॉरेंसिक टीम के नहीं पहुंचने के बाद उन्होंने स्थानीय स्तर पर घटनास्थल पर मौजूद सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर जांच के लिए लैब में भेज दिया है, जहां से रिपोर्ट नहीं आई है। नामजद अभियुक्तों की खोज में पुलिस टीम संभावित स्थलों पर छापेमारी कर रही है।

पुलिस की ओर से घटना के मुख्य अभियुक्त प्रवीन झा व नवीन झा के घर कुर्की-जब्ती प्रशासन की मौजूदगी में हो चुकी है। शेष आठ अभियुक्तों के घर पर नोटिस लगवा दी गई है। मुकेश साफी, चंदन झा, अंकित झा, विनीत झा, भोला सिंह, मुन्ना सिंह, कौशिक सिंह शिवेश्वर भारती उर्फ फूल बाबु के घर पर कुर्की का इश्तेहार चिपका दिया गया है। वहीं, घटनास्थल से बरामद आठ खोखा, एक बाईक, चार मोबाईल, खून से सनी रॉड समेत मिट्टी पर गिरे हुए खून के सैंपल को वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए भेजा गया गया है। आरोपी प्रवीण और नवीन के घर से बरामद अवैध हथियार को जब्त कर लिया गया है। विवाद के कारण का पता लगाया जा रहा है।

हत्या मामले में दोनों पक्षों के बीच पूर्व के विवाद की भी जांच की जा रही है : थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में होली के दिन हुई गोलीबारी व हत्याकांड के मामले मेंे फरार आरोपियों ने कुर्की-जब्ती के बाद भी सरेंडर नहीं किया तो अचल संपत्ति भी जब्त की जाएगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विगत रविवार को गैबीपुर गांव के मुख्य आरोपी प्रवीण झा व नवीन झा के घर शुरू की गई कुर्की दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रही। सोमवार को भी उनके घर की ही कुर्की-जब्ती में पुलिसकर्मी जुटे रहे। दूसरे दिन भी प्रशिक्षु डीएसपी सह बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक थाने की पुलिस कुर्की-जब्ती की कार्रवाई में जुटी रही।

पीड़ित परिवार से मिलते पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार : महम्मदपुर हत्याकांड के पीड़ित परिवारों के घर सोमवार को पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार पहुंचे। उन्होंने घटना को जघन्य बताया और कहा कि इस घटना में संलिप्त आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो। आरोपियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। उन्होंने सरकार से इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने, दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने, प्रत्येक पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, सरकारी मुआवजा देने, स्थाई रूप से सुरक्षा का प्रबंध करने आदि की मांग की। मौके पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. शकील अहमद, सजद डी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेेन्द्र प्रसाद यादव और पूर्व विधायक व भाकपा नेता रामनरेश पांडेय आदि थे।

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *