टीएमसी नेता और पूर्व सांसद मुकुल राय लापता, बेटा बोला- कल शाम से नहीं हो पा रहा संपर्क

कोलकाता 18 अप्रैल 2023 : इस वक्त की एक बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से सामने आ रही है. बताया जाता है कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद मुकुल रॉय लापता हो गए हैं. परिवार के लोगों का कहना है कि कल शाम से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. दिल्ली जाने के लिए रवाना हुए थे लेकिन बीच रास्ते से ही गायब हो गए हैं. अब खबर विस्तार से…

पश्चिम बंगाल की राजनीति में मुकुल रॉय एक बड़ा नाम है. सांसद के अलावा कई बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. मुकुल भाई के बेटे ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि मेरे पापा कहां है यह हम लोगों को नहीं पता है. बार-बार उनके मोबाइल को ट्राई किया जा रहा है लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है. परिवार के लोगों का कहना था कि मुकुल रॉय कल शाम दिल्ली जाने वाले थे. रात 9:00 बजे उनको दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरना था.

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के बाद मुकुल रॉय सबसे बड़े नेता माने जाते हैं. 2017 में बीजेपी में शामिल हो गए थे. विधानसभा चुनाव में हारने के बाद वह वापस पीएनसी में लौट आए थे.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *