2 सगे भाईयों की मौत, आटो चलाकर मुम्बई से बिहार के मुजफ्फरपुर लौट रहे थे मजदूर, ट्रक ने मारी ठोकर

काेराेना संक्रमण की दूसरी लहर में फिर से प्रवासी जैसे-तैसे लाैटने लगे हैं। मुंबई से ऑटाे से लाैट रहे मुजफ्फरपुर के औराई की धरहरबा पंचायत के चंदवारा गांव के दाे सगे भाई संजय साह व संतोष साह (पिता- रामएकबाल साह) की माैत यूपी में ट्रक की चपेट में आने से हाे गई। जबकि, ऑटाे पर सवार तीन अन्य लाेग गंभीर रूप से जख्मी हैं। दुर्घटना शुक्रवार की देर रात यूपी के कुशीनगर के हाता थाना से सटे ढाढ़ा चाैराहे के पास हुई।

घायलाें में एक का इलाज यूपी के हाता के निकट निजी अस्पताल में हो रहा है, जबकि दूसरा घायल गोरखपुर मेडिकल में इलाजरत है। तीसरे जख्मी काे पटना के निजी अस्पताल में लाया गया है। जख्मी लाेगों में चंदवारा के ही राजेन्द्र साह के पुत्र विनोद साह, शिवहर के हरपुर धनकौल निवासी रामबाबू उर्फ टाेनी, जनार पंचायत के जीवाजोर निवासी बेचन महासेठ हैं।

हादसे में मृत दोनों भाई पिछले वर्ष अप्रैल में कोरोना की पहली लहर में घर लौट आए थे। फिर दोनों छठ के बाद नवंबर में मुंबई चले गए। वहां ऑटाे चलाते थे।
एक साथ तीन ऑटाे से चले थे 15 से अधिक प्रवासी : 14 अप्रैल काे मुंबई से औराई के विभिन्न गांव के साथ रुन्नीसैदपुर के पचनाैर, शिवहर जिले के धनकाैल गांव के 15 से अधिक लाेग तीन ऑटाे से घर के लिए रवाना हुए थे। आगे-पीछे हाेने के कारण दाे ऑटाे पर सवार लाेग बच गए।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *