सुशासन बाबू जब कोरोना से बिहार बीजेपी के एमएलसी सुनिल सिंह नहीं बचे तो गरीब जनता को कौन बचाएगा

संक्रमण से विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह और ग्रामीण कार्य मंत्री के पीए की भी मौ/त

एम्स में मंगलवार की रात भाजपा के एमएलसी सुनील कुमार सिंह की काेराेना से माै/त हाे गई। करीब 65 साल के सुनील बिहार के पहले ऐसे नेता और एमएलसी हैं जिनकी माै/त काेराेना से हुई। इनके अलावा ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के पीए अजीत कुमार सिन्हा समेत 15 लोगों की राज्य में कोरोना से मौ/त हो गई। रात करीब पाैने नाै बजे सुनील सिंह ने आखिरी सांस ली। वे दरभंगा के रजवा गांव के रहने वाले थे।

nitish

सुनील 13 जुलाई काे भर्ती हुए थे। चार-पांच दिनाें से हालत गं/भीर बनी हुई थी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। वे वेंटिलेटर पर थे। उन्हें हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर व सुगर की बीमारी थी। एम्स के नाेडल अफसर डाॅ। संजीव कुमार ने बताया कि एमएलसी की माै/त हाे गई है। वे 9 दिन पहले एडमिट हुए थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनके निधन से सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

30 डॉक्टरों का चल रहा है इलाज : पटना स्थित एम्स में सारण के सिविल सर्जन, जीएसटी कमिश्नर, बिहटा की एक डाॅक्टर समेत 43 काेराेना नए संक्रमित भर्ती किए गए हैं। इन सबाें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई थी जिसके बाद उनको एम्स में भर्ती किया गया। सारण के सिविल सर्जन के अलावा समस्तीपुर और नवादा के सिविल सर्जन समेत 30 डाॅक्टराें का इलाज एम्स में चल रहा है। इनमें से कई वेंटिलेटर पर हैं। करीब 12 डाॅक्टर एम्स से ठीक हाेकर घर भी चले गए जबकि तीन काेराेना संक्रमित डाॅक्टराें की एम्स में माै/त भी हुई है।

मंत्री के पीए समेत चार की मौ/त : दूसरी तरफ एम्स में इलाज करा रहे 18 संक्रमिताें ने काेराेना काे मात दी है। मंगलवार काे निगेटिव रिपाेर्ट आने के बाद इन 18 लाेगाें काे एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया। दुखद पहलू यह है कि एम्स में मंगलवार काे ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के पीए अजीत कुमार सिन्हा की माै/त हाे गई। अजीत 62 साल के थे। वो पहले किसी मंत्री के पीए हैं जिनकी माै/त काेराेना से हुई है। वो शूगर-बीपी के पेशेंट थे। 17 जुलाई काे वो एम्स में भर्ती हुए थे।

उनके अलावा एग्जीबिशन राेड के 58 साल के पवन चाैधरी, राजा बाजार के 47 साल के रंजन कुमार, आरा के मिल्की के 71 साल के बच्चाजी सिंह की माैत हाे गई। नाेडल अफसर डाॅ। संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल एम्स में 347 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि मंगलवार काे चार की माै/त हाे गई वहीं 18 डिस्चार्ज भी हुए हैं।

बढ़ाए गए 20 आईसीयू बेड : संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एम्स प्रशासन ने मंगलवार को 20 आईसीयू बेड कोविड वार्ड में बढ़ा दी है। एम्स के एमएस डाॅ। सीएम सिंह ने बताया कि कोविड वार्ड में अब 60 आईसीयू बेड मरीजों के लिए पूरी तरह काम कर रहा है। बहुत जल्द 20 और आईसीयू बेड बढ़ाया जाएगा उसके बाद एम्स में आईसीयू बेड की तादाद 80 हाे जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *