​कैबिनेट बैठक में CM नीतीश का बड़ा फैसला, बिहार में भी निजी वाहनों को भारत सीरीज की सुविधा मिलेगी

PATNA : बिहार में भी निजी वाहनों को भारत सीरीज की सुविधा मिलेगी, हर प्रखंड में होगी एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस : सूबे के हर प्रखंड में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सुविधा होगी। इसको लेकर कैबिनेट ने 750 नये एंबुलेंस की खरीद की स्वीकृति दे दी है। इनमें 534 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस और 216 बेसिंक लाइफ एंबुलेंस खरीदी जाएगी। इसके लिए 96 करोड़ 12 लाख की स्वीकृति भी कैबिनेट ने दे दी है।

बिहार में भी निजी वाहन मालिकों को बीएच सीरीज (भारत सीरीज) की सुविधा दी जाएगी। इससे एक राज्य से दूसरे राज्य में स्थानांतरित होने वाले सरकारी और निजी क्षेत्र के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अपने निजी वाहनों के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं लेना होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कुल 22 प्रस्तावों पर मंजूरी मिली है।

बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि केंद्रीय मोटरवाहन नियमावली को बिहार में भी लागू करने पर कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है। बीएच सीरीज के तहत दो सालों के लिए संबंधित राज्य द्वारा कर लिया जाएगा, जिससे निजी वाहन बिना किसी दिक्कत के दूसरे राज्य में आ-जा सकेंगे। यह सुविधा नई गाड़ियों के लिए होगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *