पटना विवि छात्र संघ चुनाव में पप्पू यादव की पार्टी का जलवा, जाप के मनीष कुमार बने नए अध्यक्ष

क्या ये नतीजे बिहार के बदलती राजनीतिक मूड के संकेत हैं? जाप और AISF ने दो सीटें जीती हैं। AISA को भी एक सीट मिली है। ABVP सिर्फ एक सीट जीत पाया है, राजद भी एक ही सीट पर दिख रहा है और जद यू तो खाता भी नहीं खोल पाया। क्या बिहार वाकई नये विकल्प की तरफ बढ़ रहा है?

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ 2019-20 ◆ अध्यक्ष – मनीष कुमार (JACP + AISF) ◆ उपाध्यक्ष – निशांत कुमार (CRJD) ◆ महासचिव – प्रियंका श्रीवास्तव (ABVP) ◆ संयुक्त सचिव – आमिर रजा (JACP + AISF) ◆ कोषाध्यक्ष – कोमल कुमारी (AISA)

पटना विवि छात्र संघ चुनाव से जुड़ी सबसे बड़ी ख़बर ये है कि छात्र संघ चुनाव का फैसला आ गया है. फैसला जाप प्रमुख पप्पू यादव के पक्ष में आया है. उनकी पार्टी के छात्र इकाई ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए यूनिवर्सिटी में दो पदों पर छात्र जाप को जीत दिलाई है. छात्र जाप को पीयू के अध्यक्ष और ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर विजय हासिल हुई है.

इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर छात्र राजद के निशांत यादव ने बाजी मारी है. जेनरल सेक्रेटरी के पद पर एबीवीपी की प्रियंका श्रीवास्तव ने बाजी मारी और कोषाध्यक्ष के पद पर आईसा की कोमल कुमारी ने जीत दर्ज की है.

पांचवें और अंतिम चरण की गिनती बाद छात्र जाप के मनीष यादव ने जीत दर्ज कर ली. हालांकि वो लगातार तीसरे राउंड से ही बढ़त बनाए हुए थे. अपने कैंडिडेट की जीत के बाद जाप प्रमुख पप्पू यादव भी काफी खुश दिखे. वहीं छात्र राजद के निशांत यादव ने उपाध्यक्ष पद पर जीत के बाद कहा कि सभी मिलकर रहेंगे. सबका मुख्य मुद्दा विकास ही हैं. छात्र राजद के प्रेसिडेंट पद के प्रत्याशी आयुष को कुल 2375 वोट मिले जबकि जीत दर्ज करने वाले जाप के मनीष को कुल 2815 वोट मिले हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *