पटना सहित पुरे बिहार में ठंड ने दी दस्तक, धुंध के साथ ही होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

राज्य में धुंध के साथ ही बारिश होने का अलर्ट : मौसम ने जबरदस्त करवट ली है। पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी हिस्सों में दिखाई दे रहा है, जिससे दिन में भी ठंड महसूस की गई और पूरे दिन बदली छाई रही। मौसम विभाग ने 10 दिनों के अंदर अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट बेमौसम बारिश के साथ तेज धुंध के लिए है।

मौसम में ये परिवर्तन अरब सागर में पवन चक्रवात की वजह से हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम अरब सागर में सक्रिय सिस्टम चक्रवात में बदल गया है। इस चक्रवाती तूफान के चलते देश के मैदानी इलाकों में एक बार फिर से बारिश होने के साथ ही तेज धुंध के आसार बने हुए हैं। पवन चक्रवात की रफ्तार 7 से 8 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इसकी वजह से आने वाले दिनों में हिमाचलप्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में तेज बर्फबारी होगी। इसके बाद उत्तर भारत में तेजी से मौसम बदलेगा और सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। बिहार, यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर में आने वाले कुछ दिनों तक लगातार तेज हवाओं के साथ तापमान लुढ़केगा। शनिवार को पटना का अधिकतम तापमान 25.6 और न्यूनतम 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *