पटना में कोरोना को लेकर ‘रेड अलर्ट’, डीएम कुमार रवि की अपील, कहा-काम ना हो तो घर से ना निकले

पटना के डीएम कुमार रवि ने अभी अभी सभी जिलेवासियों के लिए अपील जारी की है। इसे पढ़ लीजिए और लॉक डाउन का पालन करिए नहीं तो कर्फ्यू लगते देर नहीं लगेगी। पटना के सभी नागरिकों से अनुरोध है कि अपने अपने घरों से बिना अत्यावश्यक काम के नहीं निकलें और लॉकडाउन का पालन करें। खाजपुरा के क्षेत्र में आज 7 कोविड पॉज़िटिव मामले निकले हैं जिस कारण वहाँ पूरे इलाक़े को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को उस क्षेत्रसे निकलना मना है।

कोविड -19 एक अतिसंक्रामक बीमारी है जो एक दूसरे से सम्पर्क में आने से फैलता है। अतः लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें अन्यथा प्रशासन के द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सोशल डिस्टन्सिंग का अनुपालन करें अन्यथा इसके परिणाम गम्भीर हो सकते है। ऑफ़िस और कार्यस्थल पर साबुन और sanitizer का इस्तेमाल करें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें। कुमार रवि, ज़िला पदाधिकारी, पटना

पटना में 8, पूर्वी चंपारण और बांका में पहला मरीज मिला : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 141 हो गई है। बुधवार को 15 नए मरीज मिले। इनमें से आठ पटना के हैं। राजधानी के खाजपुरा में 6 कोरोना के मरीज मिले हैं। सुबह 30 और 57 साल की दो महिला और 62 साल के एक पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। दोपहर को 28, 32 और 45 साल के तीन पुरुष के रिपोर्ट पॉजिटिव आए। पटना के जगदेवपथ के 42 साल के पुरुष और सालिमपुर के 35 साल के पुरुष कोरोना संक्रमित मिले हैं। पटना में संक्रमितों की संख्या 16 है।

भागलपुर के नवगछिया के 33, 40 और 46 साल के तीन पुरुष और 19 साल की एक युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक मरीज बांका जिले के अमरपुर के हैं। इनकी उम्र 45 साल है। नालंदा के बिहारशरीफ की 26 साल की महिला पॉजिटिव आई है। पूर्वी चंपारण में कोरोना का पहला मामला सामने आया है। यहां के 25 साल के एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *