शिव भक्तों से पटा बाबाधाम, दो लाख कांवरिया आज करेंगे जलाभिषेक, व्यवस्था को लेकर प्रशासन तैयार

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ के दरबार में लगने वाले मासव्यापी विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले की पहली सोमवारी आज है। श्रावण मास में सोमवारी का विशेष महत्व माना जाता है। इस वजह से अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को शिवभक्तों की भीड़ में भारी वृद्धि हो जाती है।

पहली सोमवारी पर भी अनुमानित दो लाख से अधिक कांवरियों व श्रद्धालुओं के जलार्पण के लिए बाबा दरबार पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है। बिहार के भागलपुर जिलान्तर्गत सुल्तानगंज से मिली सूचना के आधार पर देवघर में भीड़ नियंत्रण करने सहित सुगम जलार्पण को लेकर रणनीति तैयार कर ली गयी है। पदाधिकारियों व पुलिसबलों की प्रतिनियुक्ति सभी जगहों पर कर दी गयी है।

संध्या बेला में डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी नरेन्द्र कुमार सिन्हा ने बीएड कॉलेज परिसर में प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

सबों को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के साथ सुगम जलार्पण करने में सभी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करें। ड्यूटी में कोताही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है। कहा गया है कि बाबा वैद्यनाथ मंदिर से लेकर रुट लाईिंनग तक अधिकारी व बल सक्रिय रहें। अफवाहों से सबों को बचने की सलाह दी गयी है। अफवाह फैलाते पाये जाने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *