कुलभूषण जाधव की फां’सी पर रोक लगने पर बोलीं सुषमा स्वराज- ‘भारत के लिए बड़ी जीत’

PATNA: कुलभूषण की फां’सी पर रोक लग गई है। मामले पर मिली इस जीत पर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुशी जाहिर की है। अपने ट्विटर अकाउंट पर पूर्व विदेश मंत्री ने लिखा कि कुलभूषण जाधव के मसले पर इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले का तहे दिल से स्वागत है। यह भारत के लिए बड़ी जीत है। 

सुषमा स्वराज ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्हीं के कार्यकाल के दौरान कुलभूषण जाधव के मामले को इंटरनेशनल कोर्ट तक ले जाया गया। उन्होंने लिखा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देती हूं, जिनकी अगुवाई में हमने जाधव मसले को इंटरनेशनल कोर्ट तक ले जाने का कदम उठाया।

बता दें कि पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में भारत की जबरदस्त राजनयिक जीत और पाकिस्तान की उतनी ही बड़ी हार हुई है। नीदरलैंड के हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्याय न्यायालय (ICJ) ने बुधवार को भारत की याचिका में उठाए गए अधिकांश मुद्दों को सही ठहराया।

 

सुषमा स्वराज ने इस फैसले पर हरीश साल्वे को भी बधाई देते हुए अपने ट्वीट में टैग किया। लिखा- हरीश साल्वे जी का भी धन्यवाद, जिन्होंने आईसीजे में भारत का बेहद कारगर तरीके से प्रतिनिधित्व किया और सफलता अर्जित की। उन्होंने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि यह फैसला कुलभूषण जाधव के परिवार को काफी राहत व सुकुन देगा।

जाधव को पाकिस्तान ने भारतीय जासूस बताते हुए मौ’त की सजा सुनाई हुई है। पाकिस्तान का कहना है कि वह आ’तंकी गतिविधि में शामिल थे। जबकि भारत ने इसे गलत बताते हुए इसके खिलाफ आईसीजे में अपील की और वहां भारत को जबरदस्त जीत हासिल हुई। भारत का कहना है कि जाधव को पाकिस्तान ने ईरान से पकड़ा और जा’सूस तथा आतं’कवादी बता दिया।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *