पटना बस स्टैंड में चार करोड़ की लागत से बनेंगे 5 स्टार AC वेटिंग हॉल, रात को ठहर सकेंगे 100 यात्री

नगर निगम द्वारा मीठापुर बस स्टैंड में यात्रियों के ठहरने के लिए दो एसी नाइट शेल्टर का निर्माण कराया जाएगा। इसमें फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए बस स्टैंड के अंदर जगह चयन करके काम शुरू कर दिया गया है।

पीडीएमसी इन्फ्रास्ट्रक्चर एक्सपर्ट अजीत कुमार नयन ने बताया कि छह माह में दोनों शेल्टराें का काम पूरा करने का लक्ष्य है। दोनों एसी से लैस होंगे। एक नाइट शेल्टर में 50 लोग ठहर सकते हैं। इसके अलावा यात्रियों के खानपान के लिए एक रेस्टारेंट भी खुलेगा। एक ड्राइंग रूम होगा। इसमें यात्री बैठकर चाय-कॉपी पी सकेंगे। नाइट शेल्टर बनने के बाद शुल्क निर्धारित किया जाएगा।

बस स्टैंड से सफर तय करने वाले यात्रियों के लिए पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। नाइट शेल्टर में ठहरने वाले यात्रियों के लिए दोनों शेल्टर में पार्किंग की सुविधा होगी। पार्किंग शुल्क लिया जाएगा या नहीं इस पर निगम बाद में निर्णय लेगा। पार्किंग में टाॅयलेट व पानी की सुविधा होगी। मीठापुर मेन राेड से शेल्टर तक करीब 200 मीटर तक स्मार्ट रोड का निर्माण किया जाएगा।

सड़क के दोनों तरफ हरे-भरे पौधे लगाए जाएंगे। सड़क का भी डिजाइन फाइनल हो चुका है। इस बीच, शुक्रवार को बस स्टैंड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। बहुत दिनों से खड़ी खराब बसाें काे हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्हें नहीं हटाया गया था। जेसीबी से बसाें को उठा कर दूसरे स्थान पर रखा गया। इसके अलावा खटाल को हटाया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *