मुखिया चुनाव में वोटिंग के दौरान बायोमिट्रिक में लगाया अंगूठा, 12 लोगों के खाते से निकल गया पैसा

PATNA : मतदान से पहले बायोमिट्रिक में लगाया अंगूठा… और 12 मतदाताअों के खाते से निकल गई राशि, फर्जीवाड़ा की प्राथमिकी दर्ज कर युवक को भेजा जाएगा जेल, पीड़िता बोली-आधार वेरिफिकेशन के नाम पर दो बार लगवाया अंगूठा

सदर प्रखंड के नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत स्थित मतदान केन्द्र संख्या 145 मध्य विद्यालय चौड़ान में मतदान के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। दरअसल मतदान के पूर्व मतदान केन्द्र पर तैनात कॉमन सर्विस सेंटर के हायर कर्मियों द्वारा मतदाताओं का बायोमिट्रिक के लिए मशीन में अंगूठा लिए जाने पर कई मतदाताओं के बैंक खाता से राशि निकासी हो गई। जिन जिन मतदाताआंे के खाता से राशि निकासी हुई है, वैसे सभी मतदाताओं से उक्त कर्मी ने बायोमिट्रिक मशीन में दो बार अंगूठा लिया था। मतदाताओं को यह जानकारी मतदान के बाद घर पहुंचने पर मोबाइल देखने के बाद हुई।

फर्जीवाड़ा की प्राथमिकी दर्ज कर युवक को भेजा जाएगा जेल
मुंगेर के एसपी जे जगुन्नाथ रेड्‌डी फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आवश्यक पूछताछ के बाद रवि कुमार सिंह के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

पीड़िता बोली-आधार वेरिफिकेशन के नाम पर दो बार लगवाया अंगूठा
चड़ौन निवासी मधु देवी बताया कि वोट डालने पहुंचे तो आधार वेरिफिकेशन के नाम पर दो बार अंगूठा लगवाया गया। वोट देकर आधा घंटा बाद जब वह घर गए तो मोबाइल पर 10 हजार रुपया राशि निकासी का मैसेज आया।

राशि निकासी का मैसेज मिलने के बाद मतदाता बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी के पास शिकायत करने पहुंचने लगे। परंतु शुरू में पीठासीन पदाधिकारी ने ऐसी शिकायत को यह कहते हुए अनसुना कर दिया कि ऐसा नहीं होता है। इसके बाद वे पीठासीन पदाधिकारी के पास पहुंच गए। इसके बाद पीठासीन पदाधिकारी सुमन कुमार सुमन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट को इससे अवगत कराया। सूचना मिलने पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी खुशबु गुप्ता मौके पर पहुंची और मतदाताओं से पूछताछ की। इसके बाद बायोमिट्रिक पर थंबिंग लगाने वाले कर्मी रवि कुमार सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। उसके पास से दो बायोमिट्रिक सिस्टम बरामद हुआ है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *