कोरोना के कारण कन्फर्म टिकट करवाया जा रहा रद्द, दिल्ली-मुंबई जाने से पटना के लोगों का इंकार

को/रोना के कारण इन दिनों आरक्षण टिकट रद्द कराने की रफ्तार में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी हो गई है। पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र जंक्शन, दानापुर समेत दानापुर रेल मंडल के सभी बड़े स्टेशनों पर सामान्य दिनों की तुलना में अभी अधिक मात्रा में टिकट रद्द हो रहे हैं। अकेले पटना जंक्शन पर पहले की तुलना में चार गुना अधिक टिकट रद्द हो रहे हैं। कमोबेश यही स्थिति दूसरे स्टेशनों की है।

एलआईसी में काम करने वाली पुष्पा केसरी को माता पिता संग नई दिल्‍ली जाना था। संपूर्ण क्रांति में 20 मार्च एसी श्री में इनके जाने का टिकट था जबकि वहां से आने का टिकट राजधानी एक्सप्रेस में चार अप्रैल को था। लेकिन को/रोना के खतरे से बचाव को ध्यान में रखते हुए पुष्पा केसरी ने सोमवार की शाम साढ़े चार बजे पटना जंक्शन के टिकट काउंटर संख्या 25 से नई दिल्‍ली जाने व आने के टिकट द्द करवा दिए।

पटना जंक्शन व राजेंद्र नगर टर्मिमल. टिकट रद्द कराए जा रहे हैं। काफी के आरक्षण काउंटरों की पड़ताल की संख्या में ऐसे भी रेलयात्री हैं जो टिकट तो सामने आया कि पहले की तुलना में. रद्द कराने के बाद इंतजार में हैं कि इन दिनों चार से पांच गुना अधिक को/रोना संकट खत्म होने पर ही टिकट कराएंगे। 24 मार्च को श्रमजीवी से नई दिल्‍ली के लिए टिकट करा चुके आनंद सिंह ने सोमवार को काउंटर संख्या 20 से टिकट रद्द कराया।

टिकट रद्द कराने वालों के चेहरे पर मायूसी : टिकट कराने वालों के चेहरे पर मायूसी साफ दिख रही है। दोपहर में जंक्शन पर टिकट रद्द कराने पहुंची पटना की रेखा अग्रवाल ने बताया कि वे गायत्री परिवार से जुड़ी हैं । उन्हें पटना से श्रमजीवी एक्सप्रेस से दिल्‍ली होते हरिद्वार जाना था। वहां अनुष्ठान के बाद उनको देहरादून से उपासना एक्सप्रेस से पटना लौटना था। लेकिन शांतिकुंज में मई तक सभी अनुष्ठान रद्द होने से रेखा अग्रवाल ने टिकट रद्द कराया।

नौकरी ज्वाइन करने की तिथि टाली : जंक्शन पर टिकट रद्द कराने पहुंचे पटना निवासी उत्कर्ष ने बताया कि 25 मार्च को दानापुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस में उनका आरक्षण था। उन्हें पुणे जाकर दूसरी कंपनी में नौकरी ज्वाइन करनी थी। लेकिन को/रोना के भय से उन्होंने अपना टिकट रद्द करा लिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *