धोनी के रन आउट का सदमा नहीं झेल सका फैन, सेमीफाइनल के दिन हार्ट अ’टैक से हो गई मौ’त

PATNA: टीम इंडिया के फाइनल में जगह न बना पाने का दुख पूरे देश को है। हालांकि, सेमीफाइनल में हार के बाद भी देश टीम इंडिया के साथ खड़ा है। लेकिन मैच में हार के बाद एक खबर सुनने को मिली, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। एक तरफ वर्ल्ड कप 2019 से भारत के बाहर होने पर पूरी दुनिया में भारतीय फैंस निराश हैं, लेकिन एक ऐसा फैन भी है जिसने टीम इंडिया के हार के बाद दम तोड़ दिया।  कोलकाता में एक फैन एमएस धोनी के रन आउट का सदमा नहीं झेल सका और उसकी हा’र्ट अ’टैक से मौ’त हो गई।

दरअसल, कोलकाता के श्रीकांत मै’ती अपनी साइकल की दुकान पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला सेमीफाइनल मैच देख रहे थे। इसी दौरान 49वें ओवर में धोनी रन आउट हुए तो श्रीकांत इस सदमे को झेल नहीं पाए और उन्हें हा’र्ट अ’टैक आ गया। श्रीकांत की दुकान के पास हलवाई की दुकान के मालिक सचिन घोष ने बताया कि जोर की आवाज आने के बाद हम श्रीकांत की दुकान में गए तो वह फर्श पर बेहोश पड़ा हुआ मिला। इसके बाद श्रीकांत को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इससे पहले भी भारत के मैच हारने के बाद फैन की मौ’त की खबर आईं हैं। बताया जा रहा है कि बिहार में एक शख्स की इसी सदमे के कारण मौत हो गई, जहां किशनगंज शहर के डुमरिया मोहल्ले में हॉस्पिटल कर्मी अशोक की मैच के दौरान हार्ट अटैक से मौत हुई है। बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में खिताब की प्रबल दावेदार टीम इंडिया को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जब भारत को आखिरी 11 गेंदों में भारत को 25 रन चाहिए थे तो दूसरा रन लेने दौड़े धोनी मार्टिन गप्टिल की डायरेक्ट हिट पर रन आउट हो गए।

साभार- आजतक

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *