अमित शाह के बयान से बिहार की राजनीति में भूचाल, नीतीश ने अपने सभी MLA को बाहर जाने से रोका

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी से गठबंधन करने को लेकर भाजपा के नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह की ओर से एक बयान आता है और बिहार की राजनीति में अचानक ठंड के मौसम में गर्माहट महसूस होने लगती है। आनन फानन में जदयू के सभी विधायकों को पटना से बाहर न जाने का आदेश जारी होता है। सभी को कह दिया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आदेश है कि अगले 72 घंटे तक आप लोग पटना से बाहर न जाए।

लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है। विपक्षी दलों के द्वारा जहां इंडिया गठबंधन का निर्माण किया गया है तो वहीं भाजपा ने बिहार में पशुपति पारस और चिराग पासवान की पार्टी लोजपा, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के साथ गठबंधन करने का फैसला किया हैं।

इसी बीच पत्रकारों से बात करते हुए आज गृह मंत्री अमित शाह का एक बड़ा बयान आया, उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार या उनकी पार्टी की ओर से गठबंधन करने का प्रस्ताव आता है तो विचार किया जा सकता है। इसके बाद से ही बिहार की राजनीति में कयास लगने लगा कि एक बार फिर से नीतीश कुमार बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। खरमास बीत चुका है, नीतीश कुमार बार.बार राजद और इंडिया गठबंधन को सीट शेयरिंग करने की बात कह चुके हैं, एक दिन पहले ही लालू यादव ने कहा था की सीट शेयरिंग पर इतना जल्दी फैसला थोड़े ना हो जाता है।

नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच खिचड़ी पक रही है इस बात का अंदाजा आप इस से भी लगा सकते हैं कि कल पटना में चिराग पासवान के आवास पर मकर संक्रांति को लेकर चूड़ा दही भोज का आयोजन किया गया था। इसके अगले ही दिन अर्थात आज चिराग पासवान उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी को भाजपा आला कमान द्वारा दिल्ली बुलाया गया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार राजद नेता लालू यादव के साथ रहते हैं या एक बार फिर से मोदी जी की कप्तानी में एनडीए की ओर से चुनावी मैदान में बैटिंग करने उतरते हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *