BJP सांसद के पोते के साथ संसद में खेलते नजर आए प्रधानमंत्री मोदी, बच्चे को गोद में लेकर दुलारा

PATNA: पीएम मोदी को बच्चों से कितना प्यार है, ये अक्सर उनकी तस्वीरें बयां कर देती है। तभी तो किसी भी मौके पर पीएम मोदी बच्चों से मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बच्चे के साथ फोटो शेयर की। इस तस्वीर में पीएम मोदी बच्चे के साथ खेल रहे हैं। टेबल पर बच्चे के साथ कुछ चॉकलेट्स भी रखी हैं, जिन्हें देखकर बच्चा काफी खुश हो रहा है। पीएम ने बच्चे के साथ खेलते हुए अपनी दो तस्वीरें शेयर कीं। इस फोटो को अभी तक 7 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में जिस बच्चे के साथ खेलते नजर आ रहे हैं, वह भाजपा सांसद सत्यनारायण जटिया का पोता है। पीएम मोदी ने मंगलवार को दोपहर में करीब 2.45 बजे इस तस्वीर को शेयर किया था। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है, एक बहुत ही खास दोस्त आज संसद में मुझसे मिलने आया।

पहली तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वह बच्चा दोनों खिलखिलाते हुए नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री इस तस्वीर में एक हाथ से छोटे बच्चे के पैर पकड़े नजर आ रहे हैं वहीं दूसरे हाथ से उन्होंने बच्चे के कंधे को थाम रखा है। इस तस्वीर में बच्चा अपने हाथ में एक बर्तन लिए हुए दिख रहा है। दूसरी तस्वीर में बच्चा टेबल पर रखी हुई चॉकलेट्स को देख रहा है। पीएम मोदी ने बच्चे को गोदी में पकड़ रखा है।

बता दें यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री बच्चों के साथ खेलते नज़र आए हों। पीएम मोदी इससे पहले भी कई मौकों पर बच्चों के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते रहे हैं। पीएम मोदी इससे पहले भी अपने नन्हें प्रशंसकों से मिलने के लिए सुरक्षा घेरे से बाहर जाने में गुरेज नहीं करते। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *