रतन टाटा को सलाम, कोरोना के खिलाफ जंग में टाटा ने दिए 1500 करोड़

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के संक्रमण से पैदा हुए हालात से निपटने की मुहिम में टाटा संस और टाटा ट्रस्ट ने दरियादिली दिखाते हुए संयुक्त रूप से 1500 करोड़ रुपये की मदद का एलान किया है। इस धनराशि का उपयोग स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना वायरस से प्रभावितों के लिए आवश्यक मेडिकल सुरक्षा उपकरण, जांच के लिए किट्स की खरीद और उपचार सुविधाओं की स्थापना के लिए किया जाएगा।

इस संबंध में जारी बयान में रतन टाटा ने कहा है, ‘चिकित्साकर्मियों को सुरक्षात्मक उपकरण, मरीजों के लिए श्वसन प्रणालियां एवं जांच किट खरीदने, संक्रमित रोगियों के लिए माडुलर उपचार सुविधाओं की स्थापना तथा स्वास्थ्यकर्मियों एवं पीड़ितों के ज्ञान प्रबंधन एवं प्रशिक्षण की खातिर 500 करोड़ रुपये के योगदान की घोषणा करता है।’

वहीं, टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखर ने 1000 करोड़ रुपये की मदद का एलान करते हुए कहा कि टाटा ट्रस्ट के साथ मिलकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘टाटा ट्रस्ट द्वारा की गई पहल के अलावा, हम आवश्यक वेंटिलेटर भी ला रहे हैं और भारत में भी जल्द ही इसका निर्माण करने के लिए कमर कस रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *